ई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सच को जानने के लिए सीबीआईघटों तक पूछताछ कर रही है। अब चूकिंइस मामले में ड्रग एंगल आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नेइस मामले मेंकार्रवाई की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा को मुंबई के बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा है कि अब्दुल और विलात्रा का लिंक सैम्यूअल मिरांडा केसाथ था। सैम्युल मिरांडा सुशांत सिंह मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का सहयोगी है। मिरांडा पर शोविक चक्रवर्तीके कहने पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है। एनसीबी ने इसी मामले से जुड़े एक और आरोपी जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया है। बता देंसुशांत सिंह मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रतिबंधित दवाओं की उनकी कथित लेनदेन की जांच के लिए सुशांत मामले में एक टीम का गठन किया है जो इसकी जांच करेगी।