सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संदर्भ में ड्रग्स कनेक्शन मिलने के बाद सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया। एनसीबी नेरिया चक्रवर्ती और उसकेभाई शौविक चक्रवर्ती करे ड्रग्स मामले मेंजेल की हवा खानी पड़ रही है। फिलहाल सुशांत मामले की जांच चल रही है। हालांकि आज रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ा दी। रि या चक्रवर्ती को अब छह अक्टूबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 अक्टूब तक बढ़ा दी है। रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए अब बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका द ायर की है। इस याचिका पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी और सुशांत की मौत की जांच करनेपर ड्रग्स केसंबंध मिलनेपर रिया चक्रवर्ती और शौविक सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आज रिया चक्रवर्ती के 14 दिनों की न्यायिक हिरासत का आज आखिरी दिन था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्श की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को मुंबई से कई दौर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।