Sushant Singh drug case – Riya Chakraborty and Bhai Shouvik will be spent in jail right now, extended judicial custody till October 20: सुशांत सिंह ड्रग मामला- रिया चक्रवर्ती और भाई शौविक अभी जेल में ही काटेंगे दिन, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

0
345

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स माामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती को अभी कुछ और दिन जेल मेंही गुजारने होंगे। कोर्टसे अभी रिया चक्रवर्तीको इस मामलेमेंकोई राहत नहीं मिल पाईहै। बता दें कि दोनों को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर रखा है। आज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सेसंबंधित ड्रग्स मामलेमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती सहित अन्य 18 आरोपियों की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही थी। रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6रअक्टूबर को समाप्त हो रही थी। एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। रिया चक्रवर्ती नेहाईकोर्ट में भी अपनी जमानत क ेलिए अपील की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। रिया की जमानत याचिका इससे पहले दो बार निचली अदालतों द्वारा खारिज की जा चुकी हैं। रिया चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आरोपियों की जमानत याचिकाओं का कड़ा विरोध करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा था कि समाज को, खासकर युवाओं को कड़ा संदेश दिए जाने की आवश्यकता है जिससे कि वे नशीले पदार्थो का सेवन न करें।