सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले मेंरिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती जेल में बंद हैं। सुशांत मामले मेंड्रग्स कनेक्शन मिलने के कारण एनसीबी ने दोनों की गिरफ्तारी की थी। दोनों अपनी जमाानत के लिए कोर्ट मेंअर्जी लगा रहे हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट मामले में दोनों ने अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की थी। हालांकि मुंबई में आज मूसलाधार बारिश होने के कारण कोर्ट में आज दोनों की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। मुंबई में भारी बारिश के कारण आज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने एक दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है, जिसकी वजह से अब इस पर कल सुनवाई होगी। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने यह जानकारी दी। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने शहर में गंभीर जलभराव के बाद हाईकोर्ट के लिए आज अवकाश घोषित किया है। आज की सुनवाई कल होगी। गौरतलग है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती बीते 14 दिनों से वह मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं।