Sushant death case: NCB sends summons to Deepika, Shraddha Kapoor, Sara Ali Khan, Arkul Preet, to be asked on September 25-26: सुशांत मौत मामला- दीपिका, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान अ‍ैरकुल प्रीत को एनसीबी ने भेजा समन, 25-26 सितंबर को होगी पूछतााछ

0
666

नईदिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में कई सवाल खड़े किए हैं। सुशांत की मौत के मामले मेंड्रग्स कनेक्शन मिलने पर कई बड़े कलाकारों के नाम इसमें सामने आ रहे हैं। एनसीबी की ओर से आज सरार अली खान, रकुल जैसे कलाकारों को नोटिस जारी किया है। आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों जिसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को समन किया गया है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर, वहीं, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर को समन किया है। बता दें कि इस मामले मेंरिया चक्रवर्ती और उसका भाई शौविक पहले ही जेल में बंद हैं। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स ने दावा किया कि टीवी एक्टर्स अबीगेल पांडे और सनम जौहर को एनसीबी ने समन भेजा गया है। दरअसल, इन दोनों का नाम भी सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल में सामने आया था जिसके बाद एनसीबी ने यह कदम उठाया। सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा ने पहले ही कबूल किया है कि उसने श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती और एसएसआर के लिए सीबीडी आॅयल ड,ग अरेंज किया था। टाइम्स नाउ की माने तो सीबीडी आॅयल उन्होंने अनुराग कश्यप की पूर्व बिजनेस पार्टनर मधु मानतेना को भी ड्रग्स मंगाया था। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस में ड्रग्स ऐंगल से पूछताछ कर रहा है। मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए दोबारा दफ्तर बुलाया था। इससे पहले, एनसीबी ने उनसे सोमवार को करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। जया साहा ने एनसीबी को सुशांत संग हुई लास्ट फोन कॉल के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि जब उनकी मुलाकात मार्च में हुई थी तो दिवंगत एक्टर की तबीयत ठीक नहीं थी।