Sushant City RWA : बिजली बोर्ड द्वारा सुशांत सिटी आरडब्लूए का 68 लाख का जुर्माना माफ

0
192
Sushant City RWA
Sushant City RWA
Aaj Samaj (आज समाज),Sushant City RWA,पानीपत : सुशांत सिटी आरडब्लूए ने अंसल वासियों को जानकारी देते हुए बताया कि बिजली बोर्ड यूएचबीवीएन की ओर से जो लगभग 68 लाख का जुर्माना ओवरलोड के कारण लगाया गया था, जिसके कारण बिजली का बिल दो करोड़ रुपए से ज़्यादा हो गया था। बुधवार को सुशांत सिटी आरडब्लूए के प्रधान सुरेश गुंबर के नेतृत्व में आरडब्लूए के संरक्षक कुलदीप कादियान व हमारी आरडब्लूए के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील अरोड़ा, बिजली बोर्ड के एसई, एक्सईएन बिजली बोर्ड आदित्य कुंडू, एसडीओ नरेंद्र जागलान से मीटिंग की। सभी डॉक्यूमेंट उनको प्रस्तुत किए कि हमारे ऊपर यह फाइन नहीं लगना चाहिए और उन्हें सभी प्रकार के प्रूफ प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सुशांत सिटी आरडब्लूए बात की बात को स्वीकार किया और मौके पर ही लगभग 68 लाख का जुर्माना तुरंत प्रभाव से हमारे बिजली के बिल से हटा दिया। इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों धन्यवाद किया। वहीं 20 जुलाई को चंडीगढ़ कोर्ट में बिजली के मुद्दे पर एक मीटिंग है जो कोर्ट द्वारा फैसला लिया जाना है।

यह भी पढ़ें : DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook