Sushant case: Bihar government accuses Maharashtra government, Bihar minister says Riya is a contract killer: सुशांत केस: बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया आरोप, बिहार के मंत्री ने कहा रिया को सुपारी किल्लर

0
311

सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामला उलझता जा रहा है। एक के बाद एक परत दर परत कई सच्चाई सामने आ रही है। यहां तक कि अब बिहार और महाराष्ट्र सरकार के बीच भी छींटाकशीं मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार में ठन गई है। बिहार सरकार ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार पर सहयोग नहीं मिल रहा है। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर एक बड़ी जनभावना है लेकिन राज्य सरकार की अनिच्छा को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गबन और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईसीआर दर्ज कर सकती है।

बिहार सरका के एक मंत्री ने रिया चक्रवर्ती को विष कन्या कह दिया। जनता दल यूनाइडेट की ओर सेनेता महेश्वर हजारी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती सुपारी किलर करार दिया है। उन्होंने कहा कि रिया सुशांत की जिंदगी में एक सुपारी किलर के तौर पर आईं और उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाया। सुशांत के पैसे तक हस्तांतरित करवा लिए। अब साफ दिख रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। रिया चक्रवर्ती एक विष कन्या की तरह हैं जिसे साजिश के तहत सुशांत के पास भेजा गया था। हालांकि रिया चक्रवर्ती ने एफआईआर दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कैविएट के साथ याचिका दाखिल की है।