Suryadev Chhath Puja Seva Samiti Panipat : छठ पर्व पर पूजा स्थल को लेकर सूर्यदेव छठ पूजा सेवा समिति की आयोजित 

0
164
Suryadev Chhath Puja Seva Samiti Panipat
Suryadev Chhath Puja Seva Samiti Panipat

Aaj Samaj (आज समाज), Suryadev Chhath Puja Seva Samiti Panipat,पानीपत : रविवार को सूर्यदेव छठ पूजा सेवा समिति द्वारा कुटानी रोड अशोक विहार कॉलोनी में मीटिंग की गई। मीटिंग की अध्यक्षता संस्थापक मास्टर गोकुल ने की। बैठक में छठ पर्व पर पूजा स्थल को लेकर चर्चा की गई, क्योंकि संस्था के पास पिछले कई वर्षो से पूजा स्थल नहीं है। विशेष चर्चा इसी पर हुई कि संस्था पिछले 13 वर्ष से वर्मा चौक कुटानी रोड पर मनाते आए है, अब वहां जगह नहीं है। समय रहते कोई अन्य स्थान तय करना जरूरी है, ताकि हमें आने वाले समय में हमें पूजा करने के लिए समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मास्टर राम बालक, सुरेंद्र लोहार, शत्रुघ्न तिवारी, भुलान, राहुल भूमिहार, दिलीप लोहार, राम, सुशील ठाकुर, प्रकाश चौहान, राजेंद्र गिरी, बीरेन्द्र उपाध्याय, बीरबल पटेल, अरुण, शिव सागर आदि मौजूद रहे।