भारतीय योग संस्थान अम्बाला इकाई द्वारा स्कूलो और केन्द्रो मे सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है

0
272
Surya Namaskar in schools and centers
Surya Namaskar in schools and centers

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

भारतीय योग संस्थान अम्बाला इकाई ने स्कूलो और केन्द्रो मे पिछले काफी दिनो से सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है।

भारतीय योग संस्थान अम्बाला एकाई द्वारा पी के आर गर्ल्स स्कूल में सूर्य नमस्कार

Surya Namaskar in schools and centers
Surya Namaskar in schools and centers

भारतीय योग संस्थान अम्बाला इकाई ने अमृत महोत्सव व हरियाणा योग अयोग द्वारा 75 लाख सूर्य नमस्कार करवाने के उपलक्ष्य मे प्रधान सुरिन्दर अरोड़ा जी ने बताया कि अम्बाला शहर के विभिन्न स्कूलो मे जैसे पी.के.आर गर्ल्स स्कूल, सैनी हाई स्कूल,गीता नन्द पब्लिक स्कूल,गवर्नमेंट स्कूल प्रेमनगर , गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल प्रीत नगर , पीकेआर पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल और एमडीएसडी गर्ल्स कालेज मे हजारो विद्यार्थियो को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया तथा मानसिक तथा शरीर पर होने वाले लाभ के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया कयोकि सूर्य नमस्कार एक पूरण व्यायाम है।

नीलकंठ मंदिर में भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में योगासन करते लोग

Surya Namaskar in schools and centers
Surya Namaskar in schools and centers

इसके अतिरिक्त संस्थान अम्बाला के बहुत से योग केन्द्रो मे भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :बैंकों की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक-उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें :  करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई

ये भी पढ़ें : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook