Aaj Samaj (आज समाज),Surya Namaskar Camp,पानीपत : योग को घर-घर तक पहुंचा रहे आयुष योग सहायक एवं योग इंचार्ज क्लब हरियाणा योग आयोग पंचकूला एवं महानिदेशक आयुष विभाग के निर्देशानुसार पानीपत जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ संजय राजपाल के मार्गदर्शन में 1 से 20 फरवरी तक चलने वाले हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान की श्रृंखला में पानीपत तहसील के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांव ददलाना में लगभग 236 विद्यार्थियों ने आयुष योग सहायक विकास कुमार की देखरेख में सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। विद्यालय मुख्य अध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि वह स्वयं तो योगा करते हैं। साथ ही साथ ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसलिए उन्होंने बच्चों को योग की जानकारी दिलाने के लिए आयुष योग सहायक की मदद से यह विशेष कैंप लगवाया। आयुष योग सहायक विकास ने बताया योग करने से बच्चों का बौद्धिक शारीरिक मानसिक विकास तो होता ही है तथा साथ में शारीरिक बल भी बढ़ता है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर संजय राजपाल ने बताया कि जिले में लगभग लगभग 34 आयुष योग सहायक कार्यरत है, जो अलग-अलग गांव में स्कूलों में आंगनबाड़ियों में व्यायामशाला में या कहीं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर योग कैंपों का आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ व अनेक बच्चे उपस्थित रहे। योग सहायक विकास कुमार ने बताया कि सभी विद्यार्थी व शिक्षक योग को अपनी जीवन में दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।