The Golden Era International School Barana (Panipat) : गांव बराना के द गोल्डन इरा इंटरनेशनल स्कूल में सूर्य नमस्कार कैंप का आयोजन 

0
352
The Golden Era International School Barana (Panipat)
Aaj Samaj (आज समाज),The Golden Era International School Barana (Panipat), पानीपत : हरियाणा सरकार एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान के तहत 1 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक चलने वाले सूर्य नमस्कार अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर संजय राजपाल के निर्देशन में योग सहायक रिशपाल कौर और योग सहायक संदीप कुमार द्वारा गांव बराना पानीपत के द गोल्डन एरा इंटरनेशनल स्कूल में सूर्य नमस्कार कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। योग सहायक रिशपाल कौर और संदीप कुमार ने सूर्य नमस्कार के क्रमशः 12 आसनों के लाभों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं इसके नियमित अभ्यास से शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को भी विस्तार पूर्वक समझाया। इन्होंने बताया की आधुनिक भाग दौड़ वाली जीवनशैली में सूर्य नमस्कार का अभ्यास तन व मन को स्वस्थ तनाव रहित रखता है। विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा आयुष विभाग के योग सहायकों द्वारा लगाए गए इस कैंप की सराहना की गई।