- सूर्य मंदिर के स्थापना दिवस समारोह में करनाल पहुंचे सीएम, बोले हुड्डा सरकार में कांग्रेस ने लोगों को प्रताड़ित करने का किया था काम
Aaj Samaj (आज समाज),Surya Mandir Foundation Day Celebration,करनाल, इशिका ठाकुर: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार सुबह सूर्य मंदिर के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे। सीएम ने भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर मानवता के कल्याण की कामना की। मंडल की धर्मशाला में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि छठ पर्व सेवा समिति की ओर से मनाए जाने वाले महाछठ पर्व में हर वर्ष लाखों लोग शामिल होते हैं।
व्रत रखकर संतान सुख की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि करनाल में छठ पर्व मनाने के लिए सरकार की ओर से करोड़ों रुपए घाट निर्माण पर खर्च किए गए। भविष्य में भी मंडल की ओर से जनहित में रखी जाने वाली मांगों को पूरा किया जाएगा। वह जन सेवा में 24 घंटे तत्पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों लाभकारी योजनाएं लागू की: सीएम
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से वोट देने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के चुनाव का दौर चल रहा है। हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा। आप सभी लोग मतदान जरूर करें। देश के भविष्य को संवारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों लाभकारी योजनाएं लागू की हैं। आप लोग एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनें ताकि देश को विश्व गुरु बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को सबसे अधिक मतों से जितवाकर लोकसभा भेजना है। 25 मई को दो मशीनों में कमल के फूल के सामने वाले बटन दबाकर एक कमल को लोकसभा में भेजना है और दूसरे कमल को चंडीगढ़ भेजना है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब, किसान, कर्मचारी और महिला कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई। जिनका पूरा लाभ हर व्यक्ति को मिला है। युवाओं को रोजगार दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिससे देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में हुड्डा राज में प्रदेश की जनता को प्रताडि़त किया गया। खर्ची और पर्ची लेकर नौकरियां लगाई गई। भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में केवल घोषणा पत्र जारी किए। एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया गया। गरीबी हटाने का केवल नारा दिया गया, गरीब वर्ग के कल्याण का कोई काम कांग्रेस ने नहीं किया।
जब उनसे सवाल किया गया कि आपके सामने चुनावी रण में कांग्रेस ने त्रिलोचन सिंह को प्रत्याशी के रूप में उतारा है इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने इनको चुनाव में उतारा था इसमें सभी को पता है कि हार गए थे। करनाल विधानसभा और लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है लोगों का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है।
वही करनाल के कार्यक्रम के बाद वह कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल का नामांकन पत्र बनवाने के लिए निकल गए जहां पर वह कुरुक्षेत्र में एक जनसभा कर रहे हैं जनसभा के बाद नवीन जिंदल का नामांकन पत्र भरा जाएगा, वही मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल 6 मई को नामांकन पत्र भरेंगे.
- Cyber Awareness Campaign: पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान
- Jannayak Janta Party ने करनाल विधानसभा उपचुनाव में राजेंद्र मदान को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
Connect With Us : Twitter Facebook