Solar Eclipse 2025, आज समाज डिजिटल डेस्क: 29 मार्च को यानी कल मीन राशि में सूर्य ग्रहण लगेगा। सूर्य ग्रहण का बहुत अधिक धार्मिक, वैज्ञानिक व ज्योतिष महत्व होता है। ज्योतिष के मुताबिक मीन राशि में लगने वाले सूर्य ग्रहण के दौरान बुध और राहु भी युति में होंगे जो कुछ राशियों के लिए प्रतिकूल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Surya Grahan: वर्ष 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण इस दिन लगेगा, क्या करें क्या न करें जानें
बुध और राहु युति को कहते हैं ‘जड़त्व योग’
ज्योतिष शास्त्र में बुध और राहु युति को ‘जड़त्व योग’ कहा जाता है। यह तभी बनता है जब बुध व राहु एक ही भाव में युति करते हैं। ज्योतिष के अनुसार यह योग शुभ नहीं होता। जिनकी कुंडली में यह होता है, उन्हें मानसिक परेशानी, दुख व आर्थिक नुकसान हो सकता है।
आमतौर पर चतुर भी बना सकता है ‘जड़त्व योग’
‘जड़त्व योग’ जातक को आमतौर पर चतुर भी बना सकता है। अगर इस युति पर गुरु की दृष्टि हो तो जातक को कई भाषाओं का ज्ञान होता है और वह बहुत चतुराई से अपने कार्य को कामयाब बनाता है। हालांकि कल लगने वाले सूर्य ग्रहण में, शनि गोचर की वजह से राहु-बुध की युति कुछ राशियों नुकसान वाली हो सकती है।
मीन राशि
यह षटग्रही योग मीन राशि वालों के सप्तम भाव को देख रहा है। इससे वैवाहिक जीवन में पैसे से संबंधित मामलों का तनाव बढ़ सकता है। अपने पार्टनर के प्रति शक या अविश्वास पैदा हो सकता है। किसी तीसरे व्यक्ति को अपने रिश्ते में दरार न डालने दें। मसले को आपस में बैठकर सुलाझाना चाहिए। अज्ञात डर से आपको समस्या हो सकती है। इसके अलावा मानसिक कुछ लोगों को पीड़ा हो सकती है।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के सप्तम भाव (विवाह और साझेदारी का भाव) में षड्ग्रही योग बन रहा है। इससे दांपत्य जीवन में वाद-विवाद तनाव व गलतफहमियां बढ़ सकती है। अपने साथी से बात करते समय सावधानी बरतें। कोई भी विवाद बढ़ने से रोकें। साझेदारी में कारोबार करने वाले भी सतर्क रहें। बड़ी रकम का लेन-देन सोच समझकर करें। धन बर्बाद करना महंगा पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में साथियों के साथ बातचीत समझदारी से करें। बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के पंचम भाव (प्रेम संबंधों का भाव) में यह योग बन रहा है। इससे प्रेम संबंधों में विवाद, गलतफहमी व अलगाव की नौबत आ सकती है। प्रेम विवाह करने का प्लान बनाने वाले विशेष रूप से सावधान रहें। छात्रों की एकाग्रता भंग होगी। शिक्षा बाधित हो सकती है। इस दौरान जोखिम भरा निवेश करने से भी बचें। खुद भी फिट रहना जरूरी। सेहत के प्रति कोताही न बरतें, तभी करियर की गाड़ी चलेगी।
सुझाव
- अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। गलतफहमी को तुरंत दूर करें।
- यदि वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ रही हैं, तो परिवार के बुजुर्गों अथवा भरोसेमंद दोस्तों से मार्गदर्शन लें।
- किसी भी संघर्ष अथवा तनावपूर्ण स्थिति में धैर्य बनाए रखें।
- किसी तरह का आवेगपूर्ण निर्णय न लें।