IND vs SA 1st T-20 : रोहित और कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं सूर्य

0
202
IND vs SA 1st T-20 : रोहित और कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं सूर्य
IND vs SA 1st T-20 : रोहित और कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं सूर्य

यदि चला बल्ला तो करेंगे कई रिकॉर्ड अपने नाम

IND vs SA 1st T-20 (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय टी-20 टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके मिस्टर 360 सूर्य कुमार यादव आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सूर्य कुमार यादव जहां कप्तानी का भार संभालेंगे वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी का भार भी कहीं न कहीं उन्हीं के कंधों पर होगा।

वहीं सूर्य का बल्ला यदि इस सीरीज में चल जाता है तो वे न केवल किंग कोहली बल्कि हिट मैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि सूर्य कुमार यादव ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी-20 मैचों में कुल 346 रन बनाए हैं। अब उन्हें विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए 49 रन की जरूरत है, जबकि रोहित शर्मा को पछाड़ने के लिए सूर्या को 84 रन की दरकार है।

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा

अर्शदीप के पास भी है मौका

अर्शदीप के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है। वह इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ सकते हैं। इस साल अर्शदीप ने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.14 की इकॉनोमी रेट से 28 विकेट झटके हैं। अगर अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इस मामले में भुवनेश्वर को पीछे छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant New Record : तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड

इस तरह है भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जो टीम चुनी है उसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम

मैच पहला टी-20 मैच 8 नवंबर, शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मैच10 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 13 नवंबर, बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा जबकि अंतिम मैच 15 नवंबर शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : New Zealand made new Record : टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

युवाओं के लिए चुनौती भरा होगा दौरा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में बीसीसीआई ने युवाओं को मौका दिया है। इनमें से ज्यादा खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए यह दौरा किसी चुनौती से कम नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर उसके तेज गेंदबाजों को खेलना भारतीय बैटिंग क्रम के लिए नया अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : ICC Women ODI Ranking : न्यूजीलैंड को हराने का भारतीय महिलाओं को मिला फायदा