पठानकोट : टी.बी मरीजों को लेकर टीमों द्वारा जल्द किया जाएगा सर्वे शुरु

0
405
राज चौधरी, पठानकोट :
सिविल अस्पताल पठानकोट में चल रही टी.बी के मरीजों की जांच में टी.बी के मरीजों की संख्या कोरोना के कारण कम हुई है लेकिन उसके चैकअप के लिए उन्होंने सिविल अस्पताल में एक कैंप भी निर्धारित किया गया है ताकि अगर कोई मरीज ने चेकअप करवाना हो तो वह उस लगे हुए कैंप से पूछ कर डॉक्टर से मिल सके। डॉक्टर श्वेता का कहना है कि वह रोजाना 50 से 60 मरीजों की वह जांच कर रही हैं जैसे कि मरीजों को खांसी और सांस लेने में दिक्कत है तो उनकी रिपोर्ट देखकर उनको दिखाई दे रहा है कि टी.बी के मरीजों के लिए अस्पताल में कोई वार्ड नहीं निर्धारित किया है अगर कोई मरीज को टी.बी की दिक्कत 2 हफ्ते या महीने से हैं तो वह उनको दवाई देकर घर में ही आराम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, फिलहाल अस्पताल में टी.बी के मरीजों के लिए कोई वार्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि टी.बी के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा और मरीजों को दवाइयों के लिए महीने में 500 रुपए भी दिए जाएंगे। उनका कहना है कि वह इसके लिए डोर टू डोर सर्वे जल्द ही शुरू करेंगे और वह उनके द्वारा निर्धारित की गई टीमों द्वारा ही यह सर्वे किया जाएगा और 2 महीने तक यह सर्वे चलेगा। उनका कहना है कि उनकी लोगों से अपील है कि अगर इस बीमारी से बचना है तो उनके साथ  बढ़-चढ़ कर सहयोग करें ताकि उनको मरीजों का ईलाज करने में आसानी मिल सके।