Delhi Budget Session : दिल्ली विधानसभा में पेश नहीं की सर्वेक्षण रिपोर्ट

0
70
Delhi Budget Session : दिल्ली विधानसभा पेश में नहीं सर्वेक्षण रिपोर्ट
Delhi Budget Session : दिल्ली विधानसभा पेश में नहीं सर्वेक्षण रिपोर्ट

सीएम ने कहा, सभी विभागों से अभी नहीं मिल पाई आडिट रिपोर्ट, कल पेश होगा दिल्ली का बजट

Delhi Budget Session  (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली की भाजपा सरकार का पहला बजट सत्र आज शुरू हो गया। बजट सत्र की शुरुआत सीएम रेखा गुप्ता ने भगवान श्री राम को हलवे का बोज लगाते हुए व सभी सदस्यों को हलवा बांटकर की। इससे पहले विधानसभा सत्र के तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम ने 24 मार्च यानी आज सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करनी थी लेकिन वे रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई। सीएम ने कहा कि सभी विभागों से आॅडिट रिपोर्ट नहीं मिल पाई जिसके चलते वे इसे पेश करने में असमर्थ हैं।

वहीं उन्होंने एलान किया कि पिछली सरकार के कामकाज पर श्वेत पत्र भी जारी किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट प्रस्तुत करेंगी। बुधवार को बजट पर चर्चा होगी और बृहस्पतिवार को मंजूरी दी जाएगी। इसी दौरान दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों में नोक झोंक होने के चलते 15 मिनट तक बैठक स्थगित हो गई।

आप ने किया कार्यवाही का बहिष्कार

भाजपा विधायक अनिल शर्मा अपने इलाके की झुग्गी बस्ती के संबंध में बोलना चाह रहे थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अपना मुद्दा नहीं उठाए जाने देने का विरोध करने लगे। वह महिलाओं को ढाई हजार रुपए नहीं देने का मुद्दा उठाना चाह रहे थे। तब विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह मुद्दा एक सदस्य उठा चुका है। एक ही मुद्दों को बार-बार नहीं उठाना जाना चाहिए। इस बीच अनिल शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने झुग्गी बस्ती में कोई काम नहीं किया। इस कारण उन्हें मुद्दा उठाने से रोक रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से की यह खास मांग

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कैग रिपोर्ट पेश किए जाने पर कहा कि वे कोर्ट में मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वे सभी रिपोर्ट क्यों नहीं पेश कर रहे हैं? कैग रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 कैग रिपोर्ट हैं, तो उन्हें तुरंत सभी पेश करनी चाहिए। आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे। हमें उम्मीद है कि इस बजट सत्र में वे वादे पूरे होंगे।

सबसे पहला और सबसे अहम वादा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे। आज तक उस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह साफ है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की जनता को धोखा दिया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : सगे भाइयों ने की युवक की हत्या, गिरफ्तार