Survey Report: 2024 के आम चुनावों में मोदी को फिर पीएम बनता देखना चाहते हैं ज्यादातर लोग

0
213
Survey Report
2024 के आम चुनावों में मोदी को फिर पीएम बनता देखना चाहते हैं 55 फीसदी लोग

Aaj Samaj (आज समाज), Survey Report, नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। 10 में से आठ (100 में 80) भारतीयों का अभी भी उनके ऊपर ही भरोसा बना हुआ है। एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि 2024 यानी अगले वर्ष देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में देश का हर कोई नागरिक जरूरत यह जानना चाहता होगा कि दो बार से केंद्र की सत्ता पर काबिज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रति देश के लोगों का रुख कैसा है।

  • प्यूज रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट

लोगों ने माना, दुनिया में बढ़ा भारत का कद

प्यूज रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट की मानें तो 2024 के आम चुनावों में फिर पीएम मोदी फतह करने वाले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 में से आठ भारतीयों का भरोसा अभी मोदी पर ही है। लोगों का मानना है कि बीते वर्षों में दुनिया भर में भारत का कद बढ़ा है और इसका श्रेय पीएम मोदी को है। साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने जी20 सम्मेलन होने वाला है। इस कार्यक्रम से पहले मंगलवार को प्यूज रिसर्च सेंटर के सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई।

वैश्विक स्तर पर सही फैसले लेते हैं मोदी

सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग दस में से सात भारतीयों ने कहा कि हाल के वर्षों में देश का प्रभाव दुनिया में मजबूत हो रहा है, जबकि पांच से भी कम लोग सोचते हैं कि यह कमजोर हो रहा है। जिन 23 देशों में यह सर्वे कराया गया है उनमें अमेरिका के अलावा कनाडा, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया आदि शामिल हैं। यहां 28 प्रतिशत लोगों मानना है कि दुनिया में भारत का कद अब बढ़ गया है। 23 में से 12 देशों के 32 प्रतिशत लोगों का यह भी मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक स्तर पर सही फैसले लेते हैं।

23 देशों में 30,861 लोगों पर किया सर्वे

दुनिया भर के कुल 23 देशों में 30,861 लोगों पर किए गए इस सर्वे के दौरान 20 फरवरी 2023 से 22 मई 2023 के बीच आंकड़े जुटाए गए और इस दौरान 68 फीसदी भारतीय वयस्कों ने माना कि दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है। वहीं 55 फीसदी लोगों की सोच पीएम मोदी के प्रति अनुकूल है और वे अगले साल आम चुनाव के दौरान फिर से मोदी को देश की सत्ता संभालते देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.