महेंद्रगढ़: सरकारी ईमारतों में पीने के पानी की व्यवस्था का सर्वे

0
347

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जिले की सरकारी ईमारतों में पीने के पानी संबंधित किए जा रहे सर्वे के लिए सक्षम युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की सभी ग्रामीण सरकारी ईमारतों में पीने के पानी संबंधित डाटा सर्वे करवाकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वेबवाइट पर आॅनलाइन किया जा रहा है। इसी संबंध में खंड महेंद्रगढ़ के स्टाफ को सर्वे के संबंधित बीआरसी अनिता व सामुदायिक विशेषज्ञ मणिप्रकाश ने उपस्थितजनों को आवश्यक टिप्स दिए। साथ ही जिले में गांव-गांव जाकर जल संरक्षण के लिए जन मुहिम कैसे चलाएं इस बारे में भी विस्तार से बताया। बीआरसी अनिता ने कहा कि जल संरक्षण करना हमारा कर्तव्य भी है और इस व्यवहार में शामिल कर हर गतिविधि में हमें पानी को बचाना चाहिए। पानी को सिर्फ जरूरत के अनुरूप ही प्रयोग करना चाहिए। सामुदायिक विशेषज्ञ मणिप्रकाश ने कहा कि बारिश के पानी को भी हम बचा कर प्रयोग कर सकते हैं बशर्ते हम अपने घरों व सरकारी ईमारतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वच्छ पानी वही माना गया है जो स्वादहीन, गंदहीन, रंगहीन हो। उन्होंने कहा कि पीने का पानी आज हमें जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से स्वच्छ पेयजल प्रदान करने लिए सरकार प्रयासरत है। पानी पीना हमारा अधिकार है लेकिन पानी की बबार्दी को रोकना हमारा कर्तव्य भी बनता है। इसलिए हमें पीने के पानी की बबार्दी को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर जन मुहिम बनाकर हर नागरिक को आगे आना होगा। तभी हम अच्छे भारत का निर्माण कर सकते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर बीआरसी अनिता, अजीत, सक्षम युवा ममता, प्रीति, ज्योति, मुनेश, मीनाक्षी, भगवती, संगीता, रेखा रानी और शिव मौजूद रहे।