Faridabad News : अंडरपास में वॉटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए सर्वे हुआ : डीसीपी

0
81
DCP Usha
DCP Usha

फरीदाबाद। मानसून में भारी बारिश के चलते अंडरपास में वॉटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सभी पॉइंट्स का सर्वे करके एमसीएफ, एनएचएआई और हुड्डा को पत्राचार किया है ताकि बरसात के समय में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मानसून के मौसम में फरीदाबाद में वॉटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न होती है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और लंबा जाम लग जाता है। अंडरपास पानी से भर जाने की वजह से अंडरपास से वाहन नहीं चल पाते जिसकी वजह से काफी समस्याएं उत्पन्न होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने बारिश से पहले ही सभी अंडरपास का सर्वे करके वॉटर लॉगिंग से निपटने के लिए व अंडरपास में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा अंडरपास के लिए क्रेन की उचित व्यवस्था करने के लिए एमसीएफ एनएचएआई तथा हुड्डा को पत्राचार किया है। अंडरपास को वॉटरलॉगिंग से बचने के लिए डीवाटरिंग टैंक, एक्स्ट्रा वाटर पंप सेट, प्रत्येक अंडरपास पर दो क्रेन तथा नालों की साफ सफाई का उचित प्रबंध करने के लिए लिखा गया है। यातायात पुलिस आमजन की सेवा में हमेशा तत्पर है और वह यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास करते रहेगी।

यह भी पढ़ें: Faridabad News: यातायात पुलिस एनएचएआई के साथ मिलकर कर रही रोड सेफ्टी सर्वे : डीसीपी उषा

यह भी पढ़ें: Faridabad news : किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार का ऐतिहासिक कदम : डॉ आनंद शर्मा