Aaj Samaj (आज समाज),Surprise Inspection Of Various Offices Including Canteen ,पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को सुबह जिला सचिवालय में स्थित कैंटीन सहित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर काम का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त अपने कार्यालय में कुछ समय पहले पहुंचे व कुछ समय बाद ही कार्यालयों के औचक निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। उन्होंने निरीक्षण के दौर सफाई व पानी की व्यवस्था की भी जांच की। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी व सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिये।
- अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
सरल कद्र का भी भ्रमण किया और दैनिक कार्यों की समीक्षा की
उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने निरीक्षण के दौरान लाइसेंस शाखा में कामकाज के बारे में जानकारी जहां ली वहीं यह जानने का प्रयास भी किया की क्लर्कों के हड़ताल पर जाने के बाद कहीं कार्य तो प्रभावित नहीं हो रहा। इस दौर के दौरान उन्होंने सरल कद्र का भी भ्रमण किया और वहां के दैनिक कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने निरीक्षण दौरान जिला सचिवालय में स्थित कैंटीन की साफ -सफाई को जांचा और कैंटीन में नाश्ता ले रहे लोगों से कैंटीन में मिलने वाले उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में जाना। उपायुक्त ने इस दौरान कैंटीन में मिलने वाले उत्पादों पर और ध्यान देने के निर्देश दिये।
- Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट, पथराव और फायरिंग में दो होमगार्ड की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल
- Maharashtra Thane News: ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत
- SP MLA Pooja Pal: पूजा पाल सहित बीजेपी में शामिल हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के 3 विधायक