Surjeet Singh Gagsina : सरकार हर मोर्चे पर फैल,भाजपा और मोदी लोगों को बहकाने का कर रहे है काम : सुरजीत सिंह गगसीना

0
172
जिला प्रधान कार्यकारी करनाल सुरजीत संधू गगसीना
जिला प्रधान कार्यकारी करनाल सुरजीत संधू गगसीना
  • अभय चौटाला है 36 बिरादरी की आवाज:-सुरजीत सिंह गगसीना

Aaj Samaj (आज समाज),Surjeet Singh Gagsina,करनाल,25 फरवरी, इशिका ठाकुर  : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के पूर्व में युवा के प्रदेश अध्यक्ष और जिला प्रधान कार्यकारी करनाल सुरजीत संधू गगसीना ने बताया कि आज हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश का बजट पेश किया जिसमें सिर्फ लोगों को बेवकुफ बनाने का काम कर रही है आज किसान बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार आंख बंद करके बैठी हुई है इस बजट में व्यापारी के लिए छोटे दुकानदार के लिए किस भी वर्ग के लिए कोई खास देने वाली बात नहीं है स्वास्थ्य की की तरफ कोई ध्यान नहीं है।

स्कूलों में पढ़ने वाले अध्यापक नहीं है करनाल के कल्पना चावला में बिल्डिंग तो है लेकिन पूरा सामान अभी तक अस्पताल में नहीं है यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री सिर्फ लोगों को मोदी के नाम पर लोगों को बहकाने का काम कर रही है और मोदी के नाम पर वोट लेने का काम कर रही हैं। आज जिस प्रकार से चौधरी अभय सिंह चौटाला जी विधानसभा के अंदर 36 बिरादरी की आवाज बनते हैं तो लोगों के मे चर्चा का विषय है कि अगर कोई नेता हो तो अभय सिंह चौटाला जैसा नेता हो वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में हरीयाणा मे पार्टी की सरकार बनेगी और फिर से चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के द्वारा चलाए गए गांव गांव चौपाल से सरकार जैसे प्रोग्राम चौधरी अभय सिंह चौटाला जी की अगवानी में फिर से शुरू होंगे

Connect With Us: Twitter Facebook