Suresh Naina completes 15 years in international cricket, Rajiv Mishra’s exclusive conversation with Suresh Naina: सुरेश नैना ने पूरे किए इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल, राजीव मिश्रा की सुरेश नैना से एक्सक्लूसिव बातचीत

0
456

सुरेश रैना आपका दिल पहली बार सबसे ज्यादा कब धड़का था जब आप इंडिया टीम के लिए खेले थे या फिर जब प्रियंका से मिले थे..

सच बताऊं तो मेने डेब्यू में १०० बनाया द्रविड़ भाई से केप मिली उसके बात शेवाग में मुझे अपनी पर्सनल केप दी यह दोनों लम्हे मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे थे और अगले ही दिन सचिन पाजी ने मुझे लंच के लिए बोला तो यह सब बहुत अच्छे लगे थे जब मेरा दिल सबसे ज्यादा धड़का और शादी हो गई फैमिली खुश हैं तो सब ऊपर वाले का आशिर्वाद है ।

आपने विराट कोहली की बात करी वो एक दम अलग कप्तान नजर आरे है अब उनका कहना है कि हमे सिखना नहीं है जितने के लिए जाना है आपको क्या लगता है क्या इंडिया टीम का माइंडसेट चेंज हो रहा है

बिल्कुल चेंज हो रहा है सबसे अच्छी बात जो आपने बोली माइंडसेट से स्किल अच्छी होती है आप डॉमिनेटिंग क्रिकेट खेलते हो इंडियन टीम हमेशा स्किल्स में अच्छी मानी जाती है लेकिन अब हमारी फील्डिंग साइड भी सबसे बेस्ट मानी जाने लगी है अब हमारी तुलना साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड से होती है तो ये सब हमने मेहनत से कमाया है सारे लड़के फिटनेस पर ध्यान दे रहे है डाइट का पूरा ध्यान रखते है इससे बॉलर को भी सपोर्ट मिलता हैविराट के अंदर सक्सेस की भूख है जिसको वो बहुत इंजॉय करता है

 

 

सुरेश टीम की बात करे तो एज ग्रुप बहुत काफी कुछ सिमिलर है २५ २६ की उम्र है सबकी माही को छोड़ दे तो क्या इस वजह से टीम की सोच बदल रही है कि एक साथ सबकी सोच सिर्फ जितने की ही होती है

जितने मैच खेलेंगे उतना ही पता चलेगा क्योंकि जो धोनी ने करा है जितना आगे वो लेके गए है यह बताता है कि वो कितना डिसिप्लिन वाला इंसान है वो चाहते तो ज्यादा मैच कप्तानी कर सकते थे लेकिन उन्हें लगा कि विराट अच्छा कर रहा है तो उन्होंने उसको कप्तानी दे दी वो दो कदम पीछे हटे और विराट को गुड लक बोल के कप्तानी उसको दे गए वो पूरी रात अपनी टेस्ट टीशर्ट पहन के सोए थे इससे पता चलता है कि वो टेस्ट क्रिकेट से कितना प्यार करते थे रात में उनके साथ मै और इशांत बैठे थे वो सच में यह एक sad moment  था

जेसे वो क्रिकेट खेला मर्द वाली क्रिकेट खेला इंडिया को इतने सारे मैच जिताएसचिन के लिए इतना कुछ करा और उनकी वजह से टीम का  वातावण भी अच्छा था

सुनाई में आता है कि विराट रोए थे जब धोनी ने रिटायरमेंट अनाउंस करा था आपको केसा लगा जब आपको धोनी के रिटायरमेंट का पता चला आपके दिमाग में उस वक़्त क्या चल रहा था

जेसे ही मीटिंग खत्म हुई उन्होंने सारे लडको को बुलाया और बात करी तो यह एक शॉकिंग मोमेंट था क्योंकि कोई तैयारी नहीं थी और मुझे तो खुशी थी कि उसने इतना अच्छा क्रिकेट खेला और इतना सब अचीव करा और उसको जो फील हुआ उस वक़्त उसने वो ही करा वो सबके सामने बात करना पसंद करते थे उनकी यही आदत सबको पसंद थी ।

आपकी क्रिकेटिंग फ्रेम की बहुत तारीफ होती है कि और जब आपने कप्तानी करी थी जब आप इंडिया के दूसरे सबसे युवा कप्तान थे आपकी कप्तानी में ही विराट ने डेब्यू करा था क्या अब वो क्रिकेटिंग ब्रेन और शार्प हो रहा है ,

वो तो शादी के बाद वैसे भी शार्प हो गया है बस क्रिकेट खेलंगे और इंजॉय करेंगे बस

हमने सुना है कि आपको म्यूजिक भी बहुत सोक है तो आपको किस तरह का म्यूजिक सुनना पसंद है

मुझे पुराने गाने सुनना ज्यादा पसंद है जिम के टाइम पर हिप पॉप ज्यादा सुनता हूं , a और रिलैक्स मूड में सोनू निगम या किशोर दस  इन सब के गाने सुनना ज्यादा पसंद है