Suresh Bhardwaj Statement विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर 1 अरब 3 करोड़ 83 लाख 58 हजार 500 रुपए की राशि व्यय की गई : सुरेश भारद्वाज

0
367
Suresh Bhardwaj Statement

Suresh Bhardwaj Statement

आज समाज डिजिटल, शिमला
शहरी विकास व आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर 1 अरब 3 करोड़ 83 लाख 58 हजार 500 रुपए की राशि व्यय की गई है, जो कुल आवंटित बजट का शत-प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि विभाग के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 67 हजार 866 लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया। वे मंगलवार को यहां आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

लंबित 405 मामलों को अनुमोदन प्रदान किया गया Suresh Bhardwaj Statement

भारद्वाज ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में जिला शिमला में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत लंबित 405 मामलों को अनुमोदन प्रदान किया गया। योजना के तहत नए मकान के निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के तहत अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 64 प्राप्त मामलेे, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत 78 मामले, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं समवर्गी क्रियाकलापों के तहत 283 मामले, अतर्जातीय विवाह पुरस्कार के तहत 6 मामले, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20 मामले तथा दिव्यांग विवाह अनुदान योजना के तहत 12 मामलों को अनुमोदन प्रदान किया गया।

कुल 66 हजार 468 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभान्वित किया जा रहा

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जिला शिमला में अब तक कुल 66 हजार 468 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बजट में की गई नई घोषणा के तहत होने वाली अधिसूचना से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा और अधिक बढ़ जाएगा, जिससे और अधिक लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार के लिए विभाग तथा उपमण्डल स्तर के अधिकारियों को और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में आगामी 8 अप्रैल, 2022 को होने वाली विशेष ग्राम सभा बैठक में योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य सूची का अंश बनाया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार करने के लिए विभागों के साथ तालमेल स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता Suresh Bhardwaj Statement

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उपमण्डल स्तर पर उपमण्डलाधिकारी का एक विशेष ओहदा होता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार करने के लिए विभागों के साथ तालमेल स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए।
भारद्वाज ने कहा कि यदि किसी पेंशन धारक की मृत्यु होती है तो उसकी जानकारी जिला कल्याण अधिकारी को प्रदान करने के लिए पंचायत सचिव एवं नगर पंचायत सचिव की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पेंशन का दुरुपयोग न हो सके। उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा, ताकि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में विधायक रोहित ठाकुर, बलबीर वर्मा, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, समस्त उपमण्डलाधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Suresh Bhardwaj Statement

Read Also : Special Session of Assembly दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च