Aaj Samaj (आज समाज), Surat Diamond Bourse Inauguration, सूरत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सूरत शहर को आज दो सौगात दी। उन्होंने यहां दुनिया के सबसे बड़े आधुनिक अंतरराष्ट्रीय डायमंड और ज्वैलरी बिजनेस केंद्र सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम ने सूरत हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। एसडीबी अंतरराष्ट्रीय कच्चे और पॉलिस हीरों के व्यापार तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र होगा।
- सूरत हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल भवन भी देश को समर्पित
एयरपोर्ट के नए टर्मिनल प्रोजेक्ट की लागत 353.25 करोड़
हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है। इसमें अपनी क्षमता को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने की व्यवस्था है। इस परियोजना की कुल लागत 353.25 करोड़ रुपए है। एयरपोर्ट पर एक नई पार्किंग भी बनाई गई है। नए टर्मिनल के भीतर गुजरात और सूरत शहर की संस्कृति से संबंधित चित्र दर्शाए गए हैं।
एसडीबी का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज
दुनिया की सबसे बड़ी आफिस बिल्डिंग होने के चलते सूरत डायमंड बूर्स का नाम पहले ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। यह बिल्डिंग 67 लाख स्कवायर फीट में बनी है और इसे बनाने में करीब 3500 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस बिल्डिंग में एक साथ 4500 डायमंड ट्रेडिंग आफिस काम कर सकते हैं। इस पूरी इमारत में 15-15 फ्लोर के 9 टावर बनाए गए हैं, जिनमें 300 स्कवायर फीट से लेकर एक लाख स्कवायर फीट तक के आफिस स्पेस बनाए गए हैं।
इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से भी मिली है प्लैटिनम रेटिंग
डायमंड बूर्स को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से प्लैटिनम रेटिंग भी मिली है। इस सेंटर में ही आयात-निर्यात के लिए कस्टम क्लीयरेंस हाउस बनाया गया है। साथ ही इसमें रिटेल ज्वैलरी के लिए मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग केंद्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
यह भी पढ़ें:
- Nagpur Explosion: महाराष्ट्र के नागपुर में एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोग मरे
- Covid New Variant JN.1: केरल में मिला कोविड-19 का नया वैरिएंट जेएन.1, कोविड से 2 मरीजों की मौत
- Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी सूरत में आज करेंगे विश्व के सबसे बड़े कॉरपोरेट आफिस हब की शुरुआत
Connect With Us: Twitter Facebook