Surajkund Mela: फरीदाबद में कल से शुरू होगा सूरजकुंड मेला

0
79
Surajkund Mela: फरीदाबद में कल से शुरू होगा सूरजकुंड मेला
Surajkund Mela: फरीदाबद में कल से शुरू होगा सूरजकुंड मेला

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी
Surajkund Mela (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला कल से शुरू हो रहा है। यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में देश-विदेश से लाखों पर्यटकों के आने की संभावाना है। जिसको देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी जसलीन कौर ने बताया कि मेले के दौरान सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कई मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इनमें पाली से सूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुंड, एनएचपीसी से सूरजकुंड और प्रह्लादपुर दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुंड तक के मार्ग शामिल हैं।

फल, सब्जी, दूध और दवाइयों को ले जाने वाले वाहनों को इन मार्गों पर जाने की होगी अनुमति 

केवल आवश्यक सामग्री जैसे फल, सब्जी, दूध और दवाइयों को ले जाने वाले वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आॅप्शनल मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं। गुरुग्राम से आने वाले वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे पाली चौक से एमवीएन चौक की बजाय सैनिक कॉलोनी मोड होते हुए अनखीर चौक से बडखल के रास्ते दिल्ली की ओर जाएं। मेले में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए 10 अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए 10 जगह तय की गई है।

रूट प्लान

बल्लबगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से एमवीएन नाका वाली मार्ग पर न जाकर दिल्ली जाने के लिये सैनिक कॉलोनी मोड से सीधे अनखीर चौक के रास्ते बडखल होकर दिल्ली की तरफ निकले। प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर व सूटिंग रेंज से सूरजकुंड फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुंड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद मे हाईवे से प्रवेश करें। एनएसपीसी चौक से सूरजकुंड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद शहर मे आने के लिये नेशनल हाईवे का प्रयोग करें।

पार्किंग स्थल

  • ईरोज सिटी (पार्किंग ड्यूटी)
  • हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मर्ज रोड
  • नजदीक क्लासिक गार्डन पार्किंग
  • जंगल फाल पार्किंग
  • होटल विवेन्ता ताज के सामने पार्किंग
  • राधा स्वामी सत्संग स्थल पार्किंग
  • होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग
  • राधा स्वामी संतसंग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर पार्किंग
  • लेक वुड सिटी पार्किंग
  • रोडी केसर स्टॉक पार्किंग
  • ये भी पढ़ें : Bangladesh: ढाका में शेख हसीना के पिता के घर में तोड़फोड़, आगजनी, कई जगह हिंसा