केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे मेले का उद्घाटन
Surajkund Mela (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज से शुरू हो रहा है। यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा। इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश दो थीम स्टेट होंगे। मेले में तीन विशेष पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें गोवा और ओडिशा के पवेलियन मुख्य आकर्षण होंगे। मेले का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे। मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इनमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार और बंगाल की खाड़ी बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल के सदस्य देश शामिल हैं। मेले में देश-विदेश के कलाकार और हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। टूरिस्टों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, विभिन्न व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

स्वादिष्ट व्यंजनों का चख सकेंगे स्वाद

मेले के दौरान टूरिस्टों को हरियाणा के साथ-साथ देशभर के विभिन्न प्रदेशों के खास व्यंजनों का स्वाद चखने का अनोखा अनुभव मिलेगा। मेले में खासकर राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, पंजाब, थीम स्टेट ओडिशा और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे।

सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक एंट्री

मेले में एंट्री के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात के 7 बजे तक रखी है। एंट्री टिकट की कीमत आम दिनों में 120 रुपए रहेगी और वीकेंड पर ये 180 रुपए हो जाएगी। टिकट आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है। आॅनलाइन टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सारथी ऐप से भी ले सकते हैं। आॅफलाइन टिकट मेले के एंट्री गेट पर बने काउंटर पर भी मिल जाएगी। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन से भी टिकट ले सकते हैं। वीक एंड पर स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट भी मिल सकती है।

600 सीसीटीवी कैमरे लगाए

मेले में चप्पे चप्पे पर 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दुकानों की संख्या 1100 से बढ़ाकर 1300 कर दी गई है। पिछले साल मेले में 13 लाख से अधिक टूरिस्ट पहुंचे थे। इस बार ज्यादा टूरिस्टों के पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप विधायकों को खरीदने के प्रयास में भाजपा : संजय सिंह