आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Surajkund Kraft Mela: अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला सूरजकुंड, फरीदाबाद के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट पानीपत ने सूरजकुंड मेले में फ़ूड स्टाल लगाया। जिसका उद्घाटन हरियाणा टूरिज्म के प्रधान सचिव एम डी सिन्हा, आई एफ एस ने किया। Surajkund Kraft Mela
Also Read : गैस बर्नर को साफ कर बनाए नया जैसा Gas Burner Cleaning Hacks
इस अवसर पर प्रधान सचिव ने बच्चों को उनके भविष्य को लेकर प्रेरित किया। प्रधान सचिव ने होटल मैनेजमेंट पानीपत के स्टाल पर बनने वाले व्यंजनों की तारीफ की। अंत में वरिष्ठ व्याख्याता श्री चंदन वशिष्ट ने सभी का धन्यवाद किया इस मौके पर प्राचार्य अतुल शुक्ला,अनिल कुमार, सुनील, विक्की, बलवान एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। Surajkund Kraft Mela
Also Read : बच्चों के लिए झटपट सैंडविच पराठा Sandwich Paratha For Kids
Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes