Faridabad News: फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से होगा शुरू

0
74
Faridabad News: फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से होगा शुरू
Faridabad News: फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से होगा शुरू

आॅनलाइन आवेदन करने के लिए हरियाणा टूरिज्म ने जारी किया क्यूआर कोड
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की शुरूआत 7 फरवरी से होगी। मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इस साल मेले के लिए आॅनलाइन आवेदन करने के लिए हरियाणा टूरिज्म ने क्यूआर कोड जारी किया है। इसके जरिए मेले में आने वाले कलाकार और हस्तशिल्पी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

मेला 23 फरवरी तक चलेगा। पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हरियाणा टूरिज्म ने पहली बार क्यूआर कोड जारी किया है। यह कोड पर्यटन साइट पर उपलब्ध है, जिसके जरिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन का काम पूरा किया जा सकेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा दूसरे राज्यों से आने वाले कलाकारों और हस्तशिल्पियों को मिलेगा। हस्तशिल्पी आॅनलाइन आवेदन करेंगे और उन्हें आॅनलाइन ही दुकानें आवंटित की जाएंगी।

ओडिशा-मध्य प्रदेश थीम स्टेट, 6 देशों को बनाया गया कंट्री पार्टनर

मेले में पहली बार दो राज्यों ओडिशा और मध्य प्रदेश को स्टेट थीम बनाया गया है। दोनों राज्यों के लिए थीम गेट तैयार किए जा रहे हैं। वहीं इस बार बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड को कंट्री पार्टनर बनाया गया है। सभी देश पहली बार कंट्री पार्टनर के तौर पर मेले में हिस्सा लेंगे।

दुकानों की संख्या 1100 से बढ़ाकर की 1300

38वें मेले में कारीगरों और कलाकारों के लिए दुकानों की संख्या बढ़ाकर 1300 कर दी गई है। दुकानों की संख्या 1100 से बढ़ाकर 1300 कर दी गई है। इसके साथ ही मेले में आने वाले कारीगरों की संख्या भी बढ़ने जा रही है। सूरजकुंड मेला नोडल अधिकारी उमा शंकर भारद्वाज ने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दुकानें लगभग बनकर तैयार हो चुकी हैं। दुकानों की साज-सज्जा और मेले की दीवारों पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही मेला परिसर पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट