- नन्हें बच्चों ने प्रस्तुत की रामायण
Aaj Samaj (आज समाज), Suraj School Balana , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना में विजय दशमी के पवित्र पर्व की खुशी में एक उत्कृष्ट और यादगार उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण के दर्शन मंचन की प्रस्तुती की गई। जिसमें प्रथम भाग राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न के आपसी प्यार एवं हनुमान की भक्ति एवं प्रभु के प्रति समर्पण को दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने साथ में जय सिया राम के नारे का उद्बोधन किया।
रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले भी बच्चों के द्वारा तैयार किए गए। इस आयोजन पर रामायण के सभी पात्रों से जुड़े प्रश्नोत्तर भी किए गए जिसमें सभी विधार्थियो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
चेयरमैन विजय यादव टूमना ने बुराई को त्यागने का किया आह्वान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान चेयरमैन विजय यादव टूमना ने सभी अभिभावकगण, अध्यापकगण, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी तथा बताया यह दिन सच्चाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। हमारे समाज में विजय दशमी के पवित्र पर्व के अवसर पर नन्हे बच्चों द्वारा रामायण की प्रस्तुति की गई है। रामायण हमारे संस्कृति और धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी प्रस्तुति नन्हे बच्चों द्वारा न केवल शिक्षाप्रद होती है, बल्कि हमें बुराई को त्यागने की महत्वपूर्ण सीख भी देती है।
आपकी अपील बुराई को त्यागने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारी समाज में बुराई के विरुद्ध लड़ाई और विजयी होने की भावना को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। नन्हे बच्चों के इस साहसिक प्रयास को सम्मान और प्रोत्साहन देना आवश्यक है ताकि वे अपने जीवन में सदैव सच्चाई, धर्म और नैतिकता की मार्गदर्शन कर सकें। हमें हर हाल में बुरी आदतों का त्याग करके अच्छे कार्य करने चाहिए। ईमानदारी एवं सच्ची लग्न से पढ़ाई करनी चाहिए।
रावण दहन के आयोजन पर स्टाफ सदस्य, अध्यापकगण मौजूद रहे
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने बताया कि यह उत्सव हमारी संस्कृति और धरोहर को मानने और समर्थन करने का एक अद्भुत और महत्वपूर्ण तरीका है। हमारे विद्यालय में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों ने छात्रों में आत्मविश्वास, सामूहिक सहयोग, और संस्कृति के प्रति गहरी श्रद्धा को बढ़ाया है। हमारे छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और उन्हें विजय दशमी के पर्व की महत्वपूर्णता को समझाया। इस दौरान उन्होंने अच्छी प्रस्तुति के लिए विधार्थियो एवं टीचर्स को बधाई दी एवं रंगमंच के लिए सभी प्रतिभागियो की तारीफ की। भविष्य में बच्चे इस प्रकार के प्रस्तुतीकरण का हिस्सा राज्य स्तरीय लेवल पर करे, इसके लिए प्रोत्साहन किया। रावण दहन के आयोजन पर स्टाफ सदस्य, अध्यापकगण मौजूद रहे।