Suraj School Balana में एक बेटी एक पेड़ एवं स्वच्छता अभियान की शुरुआत

0
244
विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाते।
विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाते।
  • स्कूल के विधार्थियो ने रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
  • विद्यालय में आते समय यातायात के नियमों का पालन करें विद्यार्थी- विजय यादव टूमना

Aaj Samaj (आज समाज), Suraj School Balana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलाना में स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत मिशन एवं संपूर्ण स्वच्छता पखवाड़े के तहत छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गयां। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उपमंडल कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डालनवास के प्राचार्य रमन शास्त्री व प्रवक्ता दिनेश शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के डायरेक्टर महेंद्र सिंह ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान की शपथ ली गई।

जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर गांव बलाना, खातौदड़ा,खातौद होते हुए महेंद्रगढ़ के सतनाली चौक पर सम्पन्न हुई। इस दौरान सूचना, शिक्षा और प्रसारण संबंधी प्रेरणा देकर सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने का आवाहन किया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि विद्यालय की मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी काउंसलरों ने जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों से आह्वान किया कि घर का सुखा व गीला कूड़ा, गीला कूड़ा हरे रंग के डस्टबिन में डालें तथा सुखा कूड़ा नीले रंग के डस्टबिन में डालें। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक एक भयानक बीमारी है इससे बचने के लिए हमें सामान लाने के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने नाटक के माध्यम से जल संरक्षण पौधारोपण से भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमारे जिले में जल की भारी समस्या है, हमें पानी का प्रयोग कम से कम करना चाहिए, बरसात के पानी को इकट्ठा करें, अधिक से अधिक पेड़ लगाए, अधिक पेड़ लगेंगे, अधिक वर्षा होगी, जल का स्तर ऊंचा होगा, हमें शुद्ध वायु मिलेगी, शुद्ध वातावरण मिलेगा, उन्होंने आमजन से आवाहन किया है कि स्वच्छता फखवाड़ा के तहत अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। इधर-उधर पॉलिथीन ना फेंकें, अपने घरों में खाली टायरों में व खाली मटको में पानी जमा न होने दें। जहां पानी इकट्ठा होगा वहां मच्छरों के लार्वा पैदा होंगे जिससे डेंगू का खतरा रहता है।

इसी के साथ ही विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टूमना ने एक बेटी एक पेड़ मुहिम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि जिस घर में बेटी का जन्म होता है वह माता-पिता धन्य होते है। उन्होंने नशे से भी बचने की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आवाहन किया कि विद्यालय में आते समय यातायात के नियमों का पालन करें। रोड़ पर चलते हुए इधर-उधर देख करके ही विद्यालय में प्रवेश करें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा जो विद्यालय को जिम्मेदारी दी जाती है उसको पूरा करने के लिए विद्यालय हर समय तैयार रहता है। उन्होंने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित थे

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसएस यादव, हरपाल सिंह, कृष्णा, कर्मवीर डीपी फौजी, मुनेश, अजय यादव, अंजू, गीता खुराना, राकेश कुमार सहित समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Health Tips : टाइफाइड होने पर बरतें ये सावधानियां, इन नुस्खों से मिलेगा जल्द आराम

यह भी पढ़े  : Benifits of Neem : Neem दिलाएगा बढ़ते हुए वजन और पेट की चर्बी से छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook