Aaj Samaj (आज समाज), Suraj School Balana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हिंदी दिवस पर सूरज स्कूल बलाना के प्रांगण में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गरिमा यादव, कोमल, मुस्कान, प्रिया, लक्ष्मी, सोनम एवं खुशबु के विचार उत्तम रहे। संस्था के चेयरमैन विजय यादव टुमना ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए हिंदी दिवस की बधाई दी तथा जीवन में हिंदी भाषा के महत्व को भी बताया।
हिंदी दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अध्यापकगण नें भी अपने विचार व्यक्त किए तथा बच्चों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया। विद्यार्थियों में ध्रिती, यासिका, मुकुल पल्लवी, जितेश के भाषण सहरानिये रहे।
प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में मातृभाषा के महत्व से अवगत करवाया एवं अच्छे संस्कार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़े : Paryushan Festival Udaipur : मानसिक तनावों से सहज मुक्ति दिलाता है पर्युषण महापर्व : प्रफुल्लप्रभाश्री
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक
Connect With Us: Twitter Facebook