• सूरज स्कूल बलाना समाज एवं देश की सेवा करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहा है – विजय यादव टूमना

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना के बाहरवीं कक्षा के छात्र मनीष का भारतीय डाक विभाग में चयन हुआ है। विद्यार्थी मनीष की कम उम्र में इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबन्धन द्वारा फुलमालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टुमना, संरक्षक महेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थी मनीष पुत्र अजीत सिंह गांव निंभेड़ा का भारतीय डाक विभाग में चयन होने पर शुभकामनाए एवं बधाईयां दी।

चेयरमैन विजय यादव टुमना ने विद्यार्थी के बारे में बताते हुए कहा कि यह छात्र शुरू से ही मेधावी रहा हैं। मनीष ने बोर्ड की दसवीं कक्षा में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे तथा वर्तमान में वह बारहवीं बोर्ड की परीक्षा दे रहा है जिसके साथ-साथ ही सरकारी नौकरी में चयन यह दर्शाता है की स्कूल के सभी अध्यापक बहुत ही लग्न एवं मेहनत कर रहे हैं। सूरज स्कूल बलाना का हमेशा यही प्रयास रहता है कि समाज एवं देश की सेवा करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान देते रहें । उन्होंने इस कामयाबी पर स्कूल के समस्त विद्यार्थियों एवं टीचर्स को बधाई दी।

इस अवसर पर छात्र मनीष ने सभी का आशीर्वाद लिया एवं अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने-अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।

प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने कहा कि अध्यापक चिंतन करें और परिणाम जो भी आए उनको विद्यालय के छात्रों और अन्य अध्यापकों के साथ शेयर करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य सब कार्यों से श्रेष्ठ है। शिक्षक अपने आपको केवल कर्मचारी ही नहीं समझे और शिक्षा को केवल व्यवसाय ही नहीं माने। विद्यालय उसका मंदिर और वह उसका पुजारी है। आज हर तरफ परिवर्तन का दौर है। इस दौर में अध्यापक खूब मेहनत करें एवं विद्यार्थियों को संस्कारवान शिक्षा प्रदान करें ताकि उनका उज्ज्वल भविष्य बन सकें।

यह भी पढ़ें :“जख्म लकीरां दे” का सफल मंचन, दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय को सराहा