सूरज स्कूल बलाना में होगी 14 व 15 नवंबर को महेंद्रगढ़ खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता

0
450
Suraj School Balana
Suraj School Balana

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में दो दिवसीय अंडर 11 वर्ष के लड़के और लड़कियों की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 व 15 नवंबर को सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलाना में होगी। खेल प्रबंधक राजेश शर्मा झाड़ली ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड महेंद्रगढ़ के राजकीय व अराजकीय स्कूली खेल प्रतियोगिता सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलाना के खेल प्रांगण में आयोजित की जाएंगी।

सभी प्रकार के खेलों के आयोजन

इन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हर्षित कुमार आईएएस उपमंडल अधिकारी नागरिक महेंद्रगढ़ 14 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे करेंगे। अलका, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ के नेतृत्व में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन खो खो, चैस, कबड्डी, योगा, रस्साकशी, कैरम, कुश्ती भारवर्ग 20, 22, 24, 26, 28, 30, 32 व 34 से उपर, एथलेटिक्स, एकल अभिनय, समूह गान, रागनी, फैंसी ड्रेस, पेंटिंग राष्ट्रीय एकता पर्यावरण आतंकवाद भ्रूण हत्या नारी शिक्षा, एकल नृत्य एक बच्चा नृत्य करेगा तथा दो बच्चे संगीतज्ञ के साथ बैठकर गाना गाएंगे, समूह नृत्य इन्हीं बच्चों में नाटक होंगे तथा संगीतज्ञ अलग से होंगे ऑडियो-वीडियो विद्युत यंत्र मान्य नहीं होंगे।

विद्यालय के चेयरमैन व खेल सचिव विजय यादव टूमना ने बताया कि सभी प्रकार के खेलों के आयोजन के लिए विद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कठनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि खेलों का आयोजन बड़ी धूमधाम से करवाया जाएगा। विद्यालय जिला शिक्षा विभाग का पूरी तरह से आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने इस प्रकार के खेलों क्आ योजन हेतु सूरज स्कूल बलाना को चुना।

इस अवसर पर समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद थे

खेल प्रबंधक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि खेलों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्कूलों से डीपी, पीटीआई की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी खेल मुखिया से आग्रह किया है कि वह अपने खिलाड़ियों के मूल प्रमाण पत्र समय से पहले जमा करवा दें ताकि निर्धारित समय पर खेलों का सफल आयोजन करवाया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस यादव, कर्मवीर कोच, हरीश रोहिल्ला, सुनील बुचौली, प्रवक्ता गिरीश, प्रवक्ता अमित, संदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, अक्षय व समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter