Supriya Sule’s emotional tweet to Bala Saheb Thackeray before Uddhav Thackeray’s oath: उद्धव ठाकरे की शपथ से पहले सुप्रिया सुले का बाला साहेब ठाकरे के नाम भावुक ट्वीट

0
435

नई दिल्ली। आज महाराष्टÑ में शिवसेना के नेतृत्व में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। बाला साहेब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। यह शपथ ग्रहण शिवाजी पार्क में होगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं, तीनों दल से कुछ मंत्री भी पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर एनसीपी की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक भावुक ट्वीट किया। सुप्रिया ने लिखा- मां साहेब और बाला साहेब- आज आप लोगों को बहुत याद कर रही हूं। आप दोनों का आज यहां होना चाहिए था। इन लोगों ने मुझे बहुत लाड़ प्यार दिया और बेटी की तरह रखा। मेरे जीवन में उनकी किरदार हमेशा खास और यादगार रहेगा। बता दें कि आज उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना से दो वरिष्ठ नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।