Supriya Srinet: कंगना रनौत पर भारी पड़ी अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को नहीं दिया टिकट

0
212
Supriya Srinet
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (बाएं) बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत (दाएं)।      

Aaj Samaj (आज समाज), Supriya Srinet, लखनऊ: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी करनी भारी पड़ गई है। कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत टिकट नहीं दिया है। पार्टी द्वारा बुधवार को जारी की गई आठवीं सूची में सुप्रिया का नाम नहीं था।

उत्तर प्रदेश की इस सीट से चुनाव लड़ने वाली थीं सुप्रिया

सुप्रिया श्रीनेत उत्तर प्रदेश की महाराजगंज सीट से चुनाव लड़ने वाली थीं। उनकी जगह कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सुप्रिया ने 2019 का लोकसभा चुनाव महाराजगंज सीट से लड़ा था। हालांकि, वह जीत नहीं सकी थीं। इस बार भी उनका टिकट तय माना जा रहा था

डैमेज कंट्रोल के मकसद से टिकट न देने की बात

टिकट की घोषणा से पहले सुप्रिया श्रीनेत ने अपने आफिशियल एक्स अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर बेहद अमर्यादित पोस्ट लिख दी, जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए महिला सम्मान से जोड़ दिया है। अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल करते हुए सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया।

यूपी की 4 सीटों पर नामों का ऐलान

बात दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन के तहत 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने अब तक 13 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की हैद्ध मंगलवार को भी 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया है। बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से पूर्व मंत्री नकुल दुबे और महाराजगंज से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस ने रायबरेली-अमेठी सहित शेष 4 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।

.यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.