Supreme Court’s Decision In Rahul Gandhi Case : राहुल गांधी केस में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से असत्य पर सत्य की जीत हुई : ओमवीर सिंह पंवार

0
301
Supreme Court's Decision In Rahul Gandhi Case
Supreme Court's Decision In Rahul Gandhi Case
Aaj Samaj (आज समाज),Supreme Court’s Decision In Rahul Gandhi Case, पानीपत :  सर्वोच्च न्यायालय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के केस की सुनवाई समय सर्वोच्च न्यायालय ने कड़ी टिप्पणी करते हुए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया एवं राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के साथ संसद सदस्य को बहाल करने आदेश जारी किया गया। कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ। राहुल गांधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक से सिर्फ राहुल की जीत नहीं, हर एक उस देशवासी की जीत है, जिसने नफरत की बजाय मोहब्बत को चुना है। पंवार ने कहा सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सजा पर रोक का फैसला जारी कर लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है।

राहुल गांधी की सजा पर रोक के साथ उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल होगी

पंवार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक के साथ उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल होगी। उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद किया है। राहुल गांधी पक्ष में आये फैसले की खुशी में पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की देशराज कॉलोनी में अपने सैंकड़ों साथी एकत्रित होकर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर काग्रेस पार्टी व राहुल गांधी, कांग्रेस मलिकार्जुन खगड़े, कुमारी शैलजा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए कर सभी राहगीरों को लड्डू बाटकर खुशियां मनाई। इस अवसर कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार, सुनील कुमार तोमर, राजकुमार राणा, पदम् सिंह, जयचंद दुहन, श्रीपाल, डॉ विवेक उर्फ पप्पू, विकास अग्रवाल, नसीब राणा, बिज्रेश राणा, जगपाल रोशे, राजसिंह कश्यप, राजेन्द्र जैन, बलबीर सिंह, दिनेश जैन, कंवरपाल, पिंटू, रवि चावला आदि मुख्य रूप काफी संख्या में साथीगण मौजूद थे।