Supreme court will hear the petition filed against Hyderabad encounter on December 11: हैदराबाद एनकाउंटर के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई 11 दिसंबर को करेगा सुप्रीम कोर्ट

0
465

नई दिल्ली। हैदराबाद के तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक के साथ पहले गैंगरेप फिर उसे पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। हत्या के चार आरोपियों की मौत पुलिस मुठभेड़ में हुई थी। हैदराबाद पुलिस साइबराबाद के कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा था कि सीन रीक्रियेशन करने के लिए चारों आरापियों को घटनास्थल पर ले गए थे। वहीं चारों आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीन कर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की और चारों आरोपी वहीं ढेर हो गए। पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, जांच और कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा। बता दें कि इस मामले को लेकर आज हाई कोर्ट में भी सुनवाई जारी है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों के शवों को 9 दिसंबर तक सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि कि चारों शवों को राज्य सरकार नौ दिसंबर रात आठ बजे तक सुरक्षित रखे। अब देखना है कि आज सुनवाई पर हाईकोर्ट क्या निर्देश देता है।