Supreme Court verdict wins democracy, we will win floor test – Sonia Gandhi: सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत, हम ही फ्लोर टेस्ट जीतेंगे-सोनिया गांधी

0
314

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान आया। उन्होंने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के महाराष्ट्र मामले में आए फैसले के बाद कहा कि फ्लोर टेस्ट हम ही जीतेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की याचिका पर महाराष्ट्र में बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र मामले में आए निर्णय के लिए कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लिए पार्टी ने कहा कि यह ‘भाजपा-अजित पवार की अवैध’ सरकार पर एक ‘तमाचा’ है। विपक्षी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र को ‘कलंकित’ किया जबकि उच्चतम न्यायालय ने संविधान दिवस के मौके पर आदेश देकर राष्ट्र को भेंट दी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘उच्चतम न्यायालय का फैसला भाजपा-अजित पवार की नाजायज सरकार पर तमाचा है, जिसने ‘जनादेश को बंधक बना लिया था। फर्जीवाड़े की नींव पर बनी सरकार को संविधान दिवस के मौके पर शिकस्त मिली।