Supreme Court ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि-मस्जिद विवाद में मस्जिद के सर्वे पर लगाई रोक

0
199
Supreme Court
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद।

Aaj Samaj (आज समाज), Supreme Court, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मस्जिद का सर्वे करने के लिए कमिश्नर नियुक्त करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश हिंदू पक्ष के लिए बड़ा झटका है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से मामले से जुड़े सारे मुकदमों को अपने पास सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने के आदेश पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था, तब हाईकोर्ट ने अपने पास केस को कैसे ट्रांसफर किया।

हिंदू पक्ष की दलीलों पर सवाल

हिंदू पक्ष की दलीलों पर सवाल उठाते हुए पीठ ने इस दौरान कहा कि आपकी अर्जी बहुत अस्पष्ट है। आपको स्पष्ट रूप से बताना होगा कि आप क्या चाहते हैं। इसके अलावा ट्रांसफर का मामला भी इस न्यायालय में लंबित है। हमें उस पर भी फैसला लेना है। शीर्ष अदालत ने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के खिलाफ दाखिल मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हिन्दू पक्ष को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर अब 23 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।

हाईकोर्ट ने दी थी सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर सहमति

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 14 दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए एक कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर सहमति दी थी। इस मामले में याचिकाकतार्ओं ने दावा किया था कि उस मस्जिद में हिन्दू प्रतीक चिह्न हैं, जिससे पता चलता है कि वह कभी हिंदू मंदिर था।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook