Supreme Court took suo motu cognizance in Chinmayananda case, girl accused of harassment missing for three days: सुप्रीम कोर्ट ने चिन्मयानंद मामले में स्वत: संज्ञान लिया, तीन दिन से लापता है उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा

0
360

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। बुधवार को कुछ वकीलों ने कोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह कोर्ट से किया था। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली छात्रा यूपी से पिछले तीन दिनों से गायब है। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट दखल दे। उन्होंने इस बारे में एक पत्र भी लिखा था। इस पत्र पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया और इस पर अब शुकव्रार को जस्टिस आर भानुमति की पीठ सुनवाई करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लापता छात्रा पर वकीलों के समूह की याचिका के बाद कोर्ट ने इस मामले दखल दी है।इससे पहले पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर जिस लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है उसकी आखिरी लोकेशन (ठिकाना) दिल्ली में मिली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने बुधवार को बताया कि चिन्मयानंद पर जिस लड़की के अपहरण का आरोप है, उसके 23 अगस्त को दिल्ली के द्वारका में स्थित एक होटल में होने का पता चला था।