रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैऔर उन्हें अभी राहत नहीं मिल पाईहै। अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर खुदकुशी के लिए उकसानेके संबंध में गिरफ्तार किया गया है और उनकी जमानत याचिका अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अनर्ब गोस्वामी द्वारा जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। अंतरिम जमानत की यह सुनवाई उच्चतम न्यायालय की अवकास पीठ करेगी। गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर अनर्ब ोस्वामी पर एक इंटीरियर डिजायनर और उसकी मां को 2018 में कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप हैऔर वह अपनी अंतरिम जमानत के लिए पहले हाईकोर्ट गए और अब सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाईहोगी। प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को जमानत देने से इंकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि उन्हें राहत के लिए निचली अदालत जाना चाहिए। उच्च न्यायालय ने कहा था कि अगर आरोपी अपनी गैरकानूनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हैं और जमानत की अर्जी दायर करते हैं तो संबंधित निचली अदालत चार दिन में उस पर निर्णय करेगी। अर्णब ने इस याचिका में महाराष्ट्र सरकार के साथ ही अलीबाग थाने के प्रभारी, मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को भी पक्षकार बनाया है। महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने अधिवक्ता सचिन पाटिल के माध्यम से न्यायालय में कैविएट दाखिल की है ताकि उनका पक्ष सुने बगैर गोस्वामी की याचिका पर कोई आदेश नहीं दिया जाए। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग थाने की पुलिस ने चार नवंबर को, इंटीरियर डिजायनर की कंपनी की बकाया राशि का कथित रूप से भुगतान नहीं करने के कारण अन्वय और उनकी मां को कथित रूप से आत्महत्या के लिए बाध्य करने के मामले में अर्नब को गिरफ्तार किया था।