Supreme court to fight unconstitutional citizenship bill: Chidambaram: सुप्रीम कोर्ट में होगी असंवैधानिक नागरिकता विधेयक पर लडाई : चिदंबरम

0
303

एजेंसी ,नयी दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक 12 घंटों की बहस के बाद पास हो गया। इसे अब राज्यसभा में भेजा जाएगा। बिल पास होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को इस बिल को असंवैधानिक बताया और कहा कि इस ‘असंवैधानिक’ विधेयक पर लड़ाई उच्चतम न्यायालय में लड़ी जाएगी। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि ”नागरिकता संशोधन विधेयक असंवैधानिक है। संसद ने उस विधेयक को पारित किया जो असंवैधानिक है और अब लड़ाई उच्चतम न्यायालय में होगी।” पूर्व गृह मंत्री ने कहा, “निर्वाचित सांसद अपनी जिम्मेदारी को वकीलों और न्यायधीशों के ऊपर डाल रहे हैं।” गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान की। बता दें कि पी. चिदंबरम लंबे समय तक तिहाड़ जेल में रह कर आए हैं। उन्हें सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया था। जेल से रिहा होने के एक दिन बाद ही चिदंबरम संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेने लोकसभा पहुंच गए थे।