Punjab Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने तलब की आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट

0
82
Punjab Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने तलब की आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट
Punjab Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने तलब की आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट

22 जनवरी को होगी मामले की सुनवाई, पंजाब सरकार को तुलनात्मक रिपोर्ट पेश करने के आदेश
Punjab Farmers Protest (आज समाज) नई दिल्ली: 51 दिन से खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता के मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की तरफ सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल दलीलें पेश की। दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को अगली सुनवाई पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के सेहत के बारे में तुलनात्मक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत से जुड़ी पहले और अब की सारी मेडिकल रिपोर्ट उन्हें दी जाएं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की बैंच ने मामले की सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की है।

इससे पहले कोर्ट को एडवोकेट कपिल सिब्बल ने बताया कि डल्लेवाल को डॉक्टरी मदद के मामले में प्रोग्रेस हो रही है। हमारी टीम उनसे सिर्फ 10 मीटर की दूरी पर है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा कि आप कह रहे हैं कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर वहां पर हैं। इस पर कपिल सिब्बल ने जवाब दिया कि डल्लेवाल ने हमें ब्लड टेस्ट करने की इजाजत दे दी है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि कुछ लोग डल्लेवाल पर प्रेशर डाल रहे हैं कि वह इसका बात का विरोध नहीं करेंगे कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। इस पर सिब्बल ने स्पष्ट किया कि उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा बल्कि पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के एफिडेविट के मुताबिक उनकी स्थिति स्थिर है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की सेहत से जुड़ी पहले और अब की तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी है।

पानी पीने में आ रही दिक्कत, लग पर उल्टी

वहीं डल्लेवाल को पानी पीने में दिक्कत आ रही है। वह जितना भी पानी पीते हैं, वह तुरंत उल्टी के जरिए बाहर आ जाता है। मंगलवार को पटियाला से आई सरकारी डॉक्टरों की टीम ने डल्लेवाल की जांच की थी।

ये भी पढ़ें : सीआईडी करेंगी हरियाणा में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले की जांच