Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

0
110
Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

पटाखों पर प्रतिबंध न लगा पाने के चलते दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार

25 नवंबर तक राजधानी में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश

Delhi Pollution (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। पिछले करीब एक माह से वायु गुणवत्ता सुचकांक लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। जिसके चलते पूरा शहर गैस चैंबर में तबदील हो चुका है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। एक तरफ जहां दिल्ली सरकार प्रदूषण पर रोक लगाने में नाकाम होती दिखाई दे रही है वहीं सुप्रीम कोर्ट भी इसपर पूरी तहर से सख्ती के मूढ़ में है।

गत दिवस भी इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने न केवल दिल्ली सरकार बल्कि दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि आदेश के बावजूद दिल्ली पुलिस पटाखे जलाने से लोगों को क्यों नहीं रोक पाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े जिसके चलते दीवाली के बाद प्रदूषण में एकाएक वृद्धि हो गई। इसके साथ ही कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का सभी का मौलिक अधिकार है।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : महानगर में महिलाओं की सुरक्षा जरूरी : आतिशी

पुलिस आयुक्त को स्पेशल सेल बनाने के दिए निर्देश

कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को एक स्पेशल सेल बनाने का निर्देश दिया है, जो सनिश्चित करे कि पटाखों पर प्रतिबंध के कार्यान्वयन पूरी तरह से हों। साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर को प्रतिबंध लागू करने लिए उठाए गए कदमों को रिकॉर्ड पर दर्ज करने के लिए एक व्यक्तिगत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने आश्चर्य जताया कि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबध लगाने में 14 अक्टूबर तक की देरी क्यों की, जबकि प्रतिबंध का आदेश जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार हितधारकों का पक्ष लेकर 25 नवंबर से पहले पटाखों पर पूरी तरह से यानी स्थाई प्रतिबंध लगाने का फैसला करे।

कई इलाकों में रहा घना कोहरा

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज यानी सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान एक्यूआई (एक्यूआई) बेहद खराब स्थिति में रहा। उधर, आईजीआई एयरपोर्ट पर सबसे कम विजिबिलिटी दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है, जिससे इंडिया गेट और विजय चैक के आसपास के क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई रही।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदाई के समय दुल्हन को लगी गोली, गंभीर

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : दिल्ली ही नहीं पंजाब का ये शहर भी प्रदूषण से बेहाल