Supreme Court News: बरगाड़ी बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

0
87
Supreme Court News: बरगाड़ी बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब
Supreme Court News: बरगाड़ी बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

जवाब दाखिल करने के लिए 3 हफ्ते की मिली मोहलत
Supreme Court News (आज समाज) नई दिल्ली: बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े मामले की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी है। मामले की सुनवाई 18 मार्च को होगी। जानकारी के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की उस याचिका पर सुनवाई हुई । जिसमें उसने 2015 के बेअदबी मामलों में सुनवाई रोकने वाले उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक हटाने की मांग की गई थी इस मौके राह रहीम के वकील ने अदालत को बताया कि पंजाब राज्य ने इन मामलों की जांच के लिए सीबीआई को भेजा था।

राज्य पुलिस ने आरोपी के रूप में पेश किया

सीबीआई इनकी जांच कर रही थी। अचानक 2 साल बाद सीबीआई की सहमति वापस ले ली गई। ऐसा नहीं किया जा सकता। सीबीआई ने आगे बढ़कर क्लोजर फाइल कर दिया। वे नाखुश थे। बाद में पंजाब पुलिस ने जांच की। इस पर पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि यह मुकदमेबाजी का तीसरा दौर है। उसे सीबीआई ने नहीं, बल्कि राज्य पुलिस ने आरोपी के रूप में पेश किया था। मामला उनके पास आने के बाद, उसका कोई ठिकाना नहीं है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 14 जिलों में आज हो सकती है बारिश