Supreme Court said Chidambaram kept in CBI custody till 5 September: सीबीआई ने कहा तिहाड़ भेजें, सुप्रीम कोर्ट ने कहा 5 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रखे चिदंबरम को

0
386

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को अब पांच सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चिदंबरम के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट और निचली अदालत द्वारा पारित रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई की। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पांच सितंबर को सुनवाई होगी। हालांकि सीबीआई ने चिदंबरम को तिहाड़ भेजने की सिफारिश की थी। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि अब चिदंबरम की सीबीआई हिरासत की जरुरत नहीं है, लिहाजा उन्हें तिहाड़ भेज दिया जाए। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने अपने खिलाफ गैर-जमानती वारंट दाखिल करने और रिमांड पर भेजने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इससे 21 अगस्त की रात को गिरफ्तारी के बाद से आज का दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के लिये अहम हो गया है।