नई दिल्ली। हैदराबाद पशु चिकित्सक बलात्कार हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए थे। आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है। मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तेलंगाना हाईकोर्ट पहले से ही मामले पर सुनवाई कर रहा है। गौरतलब है कि तेलंगाना पुलिस तड़के सुबह चारों आरोपियों को सीन रीक्रियेट करने के लिए घटना स्थलपर ले गई थी। जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया। पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने दावा किया कि इस दौरान आरोपियों ने पुलिसवालों पर हमला किया, जिसके जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 176 और भारतीय शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।