Supreme court orders will be given to rebel MLAs at 6 pm with speaker, if you want to submit resignation: सुप्रीम कोर्ट का आदेश बागी विधायकों को शाम 6 बजे मिलना होगा स्पीकर से, चाहें तो इस्तीफा सौंपे

0
279

नई दिल्ली। कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को बचाने की कवायद पिछलेकईदिनों से चल रही है। इस संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाईहुई। गुरुवार को सुनवाई मेंसुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक आज शाम छह बजे तक कर्नाटक विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करें। साथ ही अगर विधायक चाहें तो इस्तीफा सौंप सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्पीकर अपने फैसले से कोर्ट को कल अवगत कराएंगे। वहीं, विधायकों ने आरोप लगाया कि स्पीकर उनका इस्तीफा स्वीकार स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्हें अयोग्य ठहराने की कोशिशें हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक के डीजीपी बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराएंगे जो इस समय मुंबई होटल में हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस और जदएस के 10 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इन विधायकों ने याचिका में विधानसभा अध्यक्ष पर जानबूझ कर उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया था। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने इन विधायकों की याचिका का उल्लेख किया और इसे शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था। पीठ ने मुकुल रोहतगी को भरोसा दिलाया कि वह यह देखेगी कि क्या शीघ्र सुनवाई के लिए यह याचिका गुरुवार को सूचीबद्ध होगी।