Supreme Court On Covid Cases: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को अदालत में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है। सीजेआई ने कहा कि अखबारों की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली तौर पर पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। अधिवक्ता हाईब्रिड मोड में भी काम कर सकते हैं।
पिछले 163 दिन में सबसे अधिक दैनिक मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में रिकार्ड 4,435 लोग संक्रमित पाए गए, जो पिछले 163 दिन के आंकड़ों की तुलना में एक दिन में सबसे अधिक है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है। एक्टिव केस का मतलब ऐसे मरीज, जिनका अभी इलाज चल रहा है।
15 कोविड के मरीजों की मौत
कोरोना से मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों 15 कोविड के मरीजों की मौत हो गई है। इनमें केरल और महाराष्ट्र में चार-चार मौतें हुईं हैं। वहीं छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में कोरोना से एक-एक संक्रमित की जान गई है। ताजा मौतों के बाद महामारी की शुरुआत से देश में अब तक कोविड से मरने वाले लोगों की कुल संख्या पांच लाख 30 हजार 916 हो चुकी है।
4 दिन में मौतों की रफ्तार 200 फीसदी बढ़ी
पिछले चार दिन में ही कोविड से मौत की रफ्तार 200 प्रतिशत बढ़ गई। इस बीच 40 लोगों ने जान गंवाई। एक अप्रैल को कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई थी। दो अप्रैल को 11, तीन अप्रैल को नौ और चार अप्रैल को 14 लोगों ने जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें : Donald Trump: पॉर्न स्टार से जुड़े मामले में ट्रंप पर 34 आरोप तय, 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना