Delhi Excise Policy Scam, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने  दिल्ली शराब नीति घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज 17 महीने के बाद सशर्त जमानत दे दी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कवी विश्वानाथन की पीठ ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, हम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इस तरह प्रारंभिक आपत्ति को मानने के इच्छुक नहीं कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

जमानत मिलने पर स्वाति मालीवाल भी खुश

शीर्ष कोर्ट ने इससे पहले सिसोदिया को निचली अदालत फिर हाई कोर्ट उसके बाद सुप्रीम कोर्ट आने का निर्देश दिया था। शीर्ष कोर्ट की निदेर्शों का पलन करते हुए उन्होंने दोनों अदालतों (निचली आदालत और हाईकोर्ट) में याचिका दाखिल की थी, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आप की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सिसोदिया को जमानत मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि सिसोदिया दिल्ली सरकार का नेतृत्व करेंगे और अच्छा काम करेंगे।

कोर्ट ने बताया जमानत का आधार

सुप्रीम कोर्ट जमानत देते हुए कहा कि को सिसोदिया को निचले कोर्ट और हाईकोर्ट जाने का आदेश दिए हुए 6 से 8 महीने बीत गए हैं, लेकिन उनका ट्रायल शुरू नहीं हुआ। इसी बात को संज्ञान में लेते हुए शीर्ष कोर्ट ने कहा कि देरी के आधार पर जमनात की बात हमने पिछले साल अक्टूबर के आदेश में कही थी, लोकिन ट्रायल शुरू नहीं हुआ, इसे आधार मानते हुए जमानत दी जा रही है।

सत्य की जीत हुई : संजय सिंह

सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है न कोई सबूत हैं। संजय सिंह ने कहा, हमारे नेताओं को अकारण जेल में डाला गया है। मनीष सिसोदिया को जमानत देने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं। सिसोदिया को मिली जमानत के बाद संजय ने अपने घर पर मिठाई बांटी। बता दें दिल्ली शराब नीति घोटाले में अनियमितताओं को लेकर मनीष सिसोदिया पिछले महीने से जेल में बंद हैं।